जीतू पटवारी ने पहलगाम हमले की निंदा की, आरीफ मसूद बोले- पुलवामा हमले की जांच सही से होती तो पहलगाम...
Wednesday, Apr 23, 2025-06:55 PM (IST)

भोपाल : कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की बुधवार को कड़ी निंदा की और कहा कि संकट की इस घड़ी में पूरा देश एकजुट और सरकार के साथ है। हालांकि, पार्टी के कुछ नेताओं ने सवाल उठाया कि यदि पुलवामा हमले की सही तरीके से जांच हो गई होती तो पहलगाम की घटना नहीं होती। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने यहां प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, "आतंकी हमले जैसी कायराना करतूत करने वाली भारत विरोधी ताकतों को केंद्र सरकार नेस्तनाबूद करे।" उन्होंने कहा, "कांग्रेस पार्टी देश की सेना और सरकार के साथ है।"
पुलवामा अटैक की अच्छे से जांच होती तो पहलगाम हमला न होता- आरीफ मसूद
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व स्थानीय विधायक आरिफ मसूद ने आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए कहा कि कल की इस घटना से पूरा देश गमगीन है। उन्होंने कहा, "आज पूरा देश केवल एक मांग कर रहा है कि सरकार कार्रवाई करे, पूरा देश उसके साथ है। कार्रवाई होनी चाहिए।"
मसूद ने कहा, "पुलवामा हमले के दौरान हमने सवाल उठाए थे कि इतनी बड़ी मात्रा में आरडीएक्स कहां से आया, कैसे आया। अगर उसी समय उसकी निष्पक्ष जांच हो गई होती तो आज हमारे 27 परिवार शहीद नहीं होते।" उन्होंने कहा कि अक्सर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के '56 इंच छाती' की बात की जाती है। उन्होंने कहा, "अब वक्त आ गया है। आप कार्रवाई करें। हम सब आपके साथ हैं।"
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फूल सिंह बरैया ने कहा कि कल की घटना एक हृदयविदारक त्रासदी है। उन्होंने कहा, "अगर पुलवामा की घटना पर सही जांच हो जाती तो शायद पहलगाम की यह घटना नहीं होती। सरकार इन आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे। हम साथ हैं सरकार के।" बाद में मसूद के नेतृत्व में पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग ने भोपाल में आतंकवादियों का पुतला दहन किया। पटवारी ने कहा कि हमले में मारे गए लोगों को कांग्रेस की ओर से प्रदेश भर में श्रद्धांजलि दी जाएगी और कैंडल मार्च भी निकाला जाएगा।