मंदसौर में एक बार फिर आफत की बारिश, गांधी सागर डैम के 8 गेट खोले गए

Sunday, Sep 29, 2019-11:35 AM (IST)

मंदसौर: मध्यप्रदेश में भारी बारिश का कहर एक बार फिर लौट आया है। मंदसौर में शनिवार को एक बार फिर से जोरदार बारिश हुई। जिसके चलते प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर बारिश में डूब गया। रात करीब 2.30 बजे के करीब एक बार फिर से पानी गर्भ गृह में पहुंच गया। इस सीजन में 7वीं बार ऐसा हुआ है कि शिवना नदी का पानी पशुपतिनाथ के गर्भगृह में पहुंचा हो। यही नहीं भारी बारिश के कारण गांधी सागर डैम के गेट भी खेल दिए गए हैं। जिसके चलते निचले इलाकों में पानी भर गया है।


PunjabKesari, Heavy rain, Flood, Shivna river, Pashupatinath temple, Gandhi sagar dam, Mandsaur, Madhya Pradesh, Punjab Kesari

अचानक शुरू हुई बारिश के कारण मंदसौर ही नहीं बल्कि नीमच रतलाम में भी इसका कहर देखा गया। कलेक्टर मनोज पुष्प का कहना है कि गांधी सागर डैम का वर्तमान में जल स्तर 1309.92 फीट है। गांधी सागर बांध में इस समय पानी की आवक 96 हजार 604 क्यूसेक पानी की है। वहीं, गांधी सागर बांध से पानी छोड़ने के लिए 8 गेट खोले गए हैं। जिनसे 1 लाख 13 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। जिस कारण शिवना नदी उफान पर आ गई हैं और लगातार नदी का जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है।

PunjabKesari, Heavy rain, Flood, Shivna river, Pashupatinath temple, Gandhi sagar dam, Mandsaur, Madhya Pradesh, Punjab Kesari

शनिवार रात हुई अचानक बारिश
शनिवार में दिन के समय मौसम एक दम साफ था लेकिन रात में आफत की बारिश अचानक ही शुरू हो गई। रात भर तेज बारिश के बाद आसपास के जलस्रोतों में पानी का स्तर बढ़ता रहा। जिले में सबसे अधिक बारिश गरोठ तहसील में हुई है।

PunjabKesari, Heavy rain, Flood, Shivna river, Pashupatinath temple, Gandhi sagar dam, Mandsaur, Madhya Pradesh, Punjab Kesari

14 जिलों में यलो अलर्ट
अचानक हुई भारी बारिश के बाद मौसम विभाग ने 14 जिलों में यलो अलर्ट घोषित कर दिया है। जिसके चलते बैतूल, अनूपपुर, सतना, छतरपुर, पन्ना, सीधी, सिंगरौली, रायसेन, सीहोर अशोकनगर, गुना, डिंडोरी, छिंदवाड़ा और रीवा में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News