MP में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना, इन जिलों में अलर्ट जारी
Wednesday, Jul 26, 2023-06:15 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। कई जिलों में पिछले 24 घंटे से तेज बारिश हो रही है। इसी बीच बुधवार को मौसम विभाग ने 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं भोपाल, जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर और प्रदेश के बाकी जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग की मानें तो वर्तमान में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है और मानसूनी ट्रफ लाइन गुजर रही है। इसका प्रभाव अगले 24 घंटों में देखा जा सकता है। यही वजह है कि प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। भारी बारिश का यह सिलसिला अगले 4 दिन तक जारी रह सकता है।
इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश
सीहोर, राजगढ़, बुरहानपुर, खरगोन, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन, देवास, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, भिंड, मुरैना, नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इन जिलों में अलर्ट जारी किया है।
वहीं भोपाल, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, इंदौर, शाजापुर, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।