तेज रफ्तार बस खड़े ट्रेलर से टकराई, गैस कटर की मदद से निकाला घायल

Wednesday, Jul 02, 2025-03:51 PM (IST)

कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बुधवार को एक यात्री बस के सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा जाने से बस में सवार छह लोग घायल हो गए।  पुलिस ने बताया कि गढ़वा से रायपुर जा रही बस में करीब 30 यात्री सवार थे। हादसे में बस में सामने की सीट पर बैठा एक यात्री फंस गया उसे पुलिस और स्थानीय लोगों ने गैस कटर की मदद से बाहर निकाला।

घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी-उपरोड़ा में भर्ती कराया गया है। घायलों में से दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर मौके से भाग गया। बस मालिक ने दूसरी बस की व्यवस्था की और बाकी यात्रियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News