स्पा सेंटर के बाहर हाईवोल्टेज ड्रामा, गुत्थमगुत्था हुए लड़के लड़कियां, खीचें एक दूसरे के बाल, गाड़ियों के फोड़े कांच
Tuesday, Oct 14, 2025-03:57 PM (IST)
नीमच (मूलचंद खींची) : नीमच शहर के राठौर परिसर इलाके में आज उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब स्पा सेंटर के मालिक और पूर्व कर्मचारी के बीच भीषण विवाद हो गया। यह हाई वोल्टेज ड्रामा वीआईपी स्पा सेंटर के ठीक नीचे बीच सड़क पर लगभग आधे घंटे तक चला। विवाद इतना बढ़ गया कि दो युवकों और पांच युवतियों का एक समूह आपस में भिड़ गया।

इस हंगामे के चलते सड़क पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया और बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। इस दौरान विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, लड़कियों ने एक दूसरे के बाल खीचें। वहां खड़ी एक स्विफ्ट कार के कांच भी फोड़ दिए गए। विवाद के बाद तुरंत ही एक युवक और युवती अपनी गाड़ी लेकर मौके से रफूचक्कर हो गए।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें सरेआम हो रहे इस हंगामे और तोड़फोड़ को देखा जा सकता है। सड़क पर हुए इस उपद्रव ने न सिर्फ यातायात को बाधित किया बल्कि शहर की व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

