‘आधे घंटे के लिए पुलिस हटा लो हम सब निपट लेंगे’ हिंदू नेता का वीडियो वायरल, ओवैसी Retweet कर दे दी मामले को हवा

Thursday, Dec 01, 2022-07:04 PM (IST)

खंडवा(निशात सिद्दीकी): मध्य प्रदेश के खंडवा में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद एक हिंदूवादी नेता का विडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वो पुलिस को आधे घंटे के लिए हटने का कहता नज़र आ रहा है। वीडियो को aimim प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अपने ट्विटर अकाउंट से रिट्विट कर मामले को गरमा  दिया है। वायरल वीडियो के विरोध में मुस्लिम समाज का प्रतिनिधि मंडल खंडवा एसपी से मिला और वायरल वीडियो में दिख रहे हिंदूवादी नेता के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है।  वही पुलिस अब कार्रवाई की बात कर रही है।

PunjabKesari

खंडवा के दुबे कॉलोनी स्थित मुंशी चौक पर हिंदू समाज के लोगों ने मुस्लिम युवकों से मारपीट की थी। विरोध स्वरुप मुस्लिम समाज ने थाना पदमनगर को घेर लिया। हिंदू पक्ष के करीब 20 लोगों पर एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस के इस एक्शन के बाद दूसरे दिन बुधवार को रिएक्शन देखने को मिला। बड़ाबम स्थित सीएसपी कार्यालय पर हिंदू संगठनों ने घेराव कर दिया। पुलिस को वर्दी का दलाल बताते हुए नारेबाजी की। कार्यालय परिसर में ही हनुमान चालीसा का पाठ किया। जिस समय हिन्दू संगठन के लोग सीएसपी  कार्यालय पर एफआईआर का विरोध कर छेड़छाड़ की रिपोर्ट नहीं लिखी जाने पर नारे लगा रहे थे। उसी समय हिंदूवादी नेता डॉ अनीष अरझरे की  सीएसपी पूनम चंद यादव से बहस हो गई और हिंदूवादी नेता डॉ अनीष अरझरे ने कहा कि एक बार आप आधे घंटे के लिए हट जाओ हम सब निपट लेंगे हमें निपटना आता है। यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस मामले में एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने वीडियो को रीट्वीट कर मामले को और गर्मा दिया।

PunjabKesari

दरअसल हिंदू संघठन के लोगों का पुलिस पर आरोप था कि पुलिस का बर्ताव ठीक नहीं है। हिंदू पक्ष ने मुस्लिम युवकों को इसलिए पीटा कि उन्होंने हिंदू समाज की बहन-बेटियों से छेड़छाड़ की। पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर लिया लेकिन उस बेटी की शिकायत पर छेड़छाड़ की रिपोर्ट नहीं लिखी। हिंदू संगठन के धरने के बाद पुलिस ने  4 मुस्लिम युवके के खिलाफ छेड़छाड़ और sc/st एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। इसी बीच किसी ने हिंदूवादी नेता डॉ अनीष अरझरे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसमें वो पुलिस से कहता नज़र आ रहा है कि बार आप आधे घंटे के लिए हट जाओ हम सब निपट लेंगे। हमें निपटना आता है। इस वीडियो को aimim प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अपने ट्विटर अकाउंट से रीट्विट कर दिया।  वीडियो के विरोध में आज मुस्लिम समाज का प्रतिनिधि मंडल एसपी से मिला और केस दर्ज करने की मांग की शहर क़ाज़ी सैय्यद निशार अली ने बताया कि वीडियो के माध्य से समाज को धमकाने और देश को तोड़ने की बात कही ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होना चाहिए।

PunjabKesari

पूरे मामले में खंडवा पुलिस कार्रवाई की बात कर रही है। खंडवा एसपी विवेक सिंह ने बताया कि एक वायरल वीडियो कि शिकायत लेकर मुस्लिम समाज का प्रतिनिधि मंडल मिला था। वीडियो देखकर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से ऐसे वायरल वीडियो ने देश में माहौल गरमा कर रख दिया है। aimim प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने ऐसा बयान दिया था जिस पर उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ था। अभी कुछ समय पहले ही वो केस से बरी हुए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News