कोरोनावायरस से बचाने के लिए प्रदेश के गृहमंत्री ने मां पीतांबरा पीठ पर कराया अनुष्ठान
Thursday, May 07, 2020-10:46 AM (IST)

डबरा(भरत रावत): दुनियाभर में कोरोना का कहर सिर चढ़ कर बोल रहा है। मध्य प्रदेश के साथ साथ पूरे भारत में भी इसका संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। अपने देश को इस वैश्विक महामारी से बचाने के लिए प्रदेश के स्वास्थ्य एंव गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दतिया के पीताम्बरा पीठ मंदिर में पिछले 10 दिन से अनुष्ठान का आयोजन करवाया। पिछले दस दिन से श्री पीतांबरा पीठ मंदिर ट्रस्ट के सहयोग से चल रहे इस यज्ञ को गृहमंत्री ने पूर्णाआहुति डालकर संपन्न कराया।
बताया जाता है कि धार्मिक ग्रंथों में ऐसी मान्यता है कि इस विशेष अनुष्ठान से महामारी के संकट से राहत मिलती है। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3160 के ऊपर पहुंच गई है। वहीं इससे 167 लोगों की मौत हो चुकी है और 790 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर लौट चुके हैं। वहीं इंदौर में कोरोना मरीजों की संख्या 1699 पहुंच गई है। भोपाल में 651, उज्जैन में 201 और जबलपुर में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 115 पहुंच गई है।