अतिथि शिक्षकों का मानदेय हुआ दोगुना, कुछ अहम प्रस्तावों पर लग सकती है, मुहर

10/1/2018 7:59:39 PM

भोपाल: प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सरकार ने बड़ा दांव खेला है। 1 अक्टूबर शाम को हुई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने कई बड़े फैसलों पर मुहर लगाई है। अतिथि शिक्षकों को तोहफा मिला है, अतिथि शिक्षकों के मानदेय में बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव को कैबिनेट नें मंजूरी दे दी है। प्रदेश सरकार ने अतिथि शिक्षकों के मानदेय को दोगुना कर दिया है। इस तरह सरकार ने प्रदेश के एक लाख वोटरों को साधने की कोशिश की है। इससे प्रदेश सरकार पर 568 करोड़ का भार बढ़ेगा। 

PunjabKesari

इन प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी
- अतिथि शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि के प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी मिली।
- सतना जिले में मेडिकल कॉलेज की अनुमति
- दतिया नगर निगम परिषद को नगर निगम बनाया गया
- भिंड को भी नगर निगम बनाया गया।
- बेरछा को नगर पालिका परिषद बनाने की अनुमति
- ओलंपिक पदक विजेताओं को सीधे सब इंस्पेक्टर पद पर नियुक्ति।
- नेशनल खेलने वालों को आरक्षक पद पर नियुक्ति
- प्रदेश के ओलिम्पिक, कॉमन वेल्थ खेलने वालों को उपनिरीक्षक पद पर नियुक्ति
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन में दिव्यांग के लिए बीपीएल की बाध्यता खत्म
- छिंदवाड़ा में उद्यानिकी महाविद्यालय का प्रस्ताव।
- सरकारी मेडिकल कॉलेजों में कार्यरत डॉक्टर के मासिक स्टाइपेंड में वृद्धि को       कैबिनेट की मंजूरी मिलेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News