भीषण हादसा: पान पराग से लोड ट्राला में भड़की भीषण आग, चालक ने कूदकर बचाई जान
Wednesday, Jul 02, 2025-05:03 PM (IST)

पन्ना (टाइगर खान) : पन्ना में कुआं खेड़ा के पास आज सुबह एक दर्दनाक हादसा होते-होते बचा, जब एक ट्राला के इंजन में अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते पूरा डंपर आग की लपटों से घिर गया। गनीमत रही कि चालक ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि पान पराग से लदा ट्राला दमोह से कटनी की ओर जा रहा था, तभी कुआं खेड़ा के पास डम्फर में इलेक्ट्रिकल वायर से शार्ट शर्किट के कारण आग लग गई। जब तक कोई कुछ समझ पाता, धुएं ने आग का विकराल रूप ले लिया और कुछ ही मिनटों में डंपर के आगे का हिस्सा आग की लपटों से घिर गया। डंपर के चालक ने तत्परता दिखाते हुए जलते डंपर से छलांग लगा दी। उनकी सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया और वह सुरक्षित बच गए। हालांकि उन्हें मामूली चोटें आई हैं। वही जानकारी लगने के बाद रैपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और टैंकर की मदद से ट्राला में लगी आग पर किसी तरह काबू पाया।