जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, सवारियों से भरी पिकअप पलटी ,तीन लोगों की दर्दनाक मौत, पांच घायल
Thursday, Jun 13, 2024-10:54 PM (IST)

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। सवारियों से भरी एक पिकअप गाड़ी पलट गई है। इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, पांच लोग घायल हैं। आपको बता दें की घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई थी खितौला थाना क्षेत्र की यह घटना है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, सभी घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, गुरुवार शाम को पिकअप वाहन शारदा गांव के पास से गुजर रहा था।
यह पिकअप वाहन कटनी की तरफ जा रहा था। बताया जा रहा है कि अचानक जंगली जानवर पिकअप वाहन के सामने आ गया था। जिसको बचाने के चक्कर में पिकअप गाड़ी पलट गई। सभी घायलों को सिहोरा के सिविल अस्पताल ले जाया गया है यहां पर सभी घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।