सागर में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत, 15 घायल

Thursday, May 07, 2020-11:52 AM (IST)

सागर: मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां सागर की तरफ से बंडा की ओर आ रहे ट्रक और पिकअप वाहन में भीषण टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि मजदूरों को महाराष्ट्र से UP लेकर जा रहे पिकअप वाहन क्रमांक MH 04-CL-9205 और ट्रक क्रमांक UP-78-2676 आमने सामने भिड़ गये जिसमें सवार 15 मजदूर घायल हो गए और तीन की मौक पर ही मौत हो गई।
 

PunjabKesari

घटना मध्य प्रदेश सागर जिले के सागर-बंडा रोड NH स्थित छापरी गांव सिद्ध बाबा पहाड़ी की है। जहां ट्रक और पिकअप में जोरदार भिड़ंत हुई है जिसमें 3 की मौत 15 घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय मदद और लोकल रेस्क्यू कर वाहनों में फंसे होने पर निकला और जिला अस्पताल भिजवाया है। घटना के बाद बंडा पुलिस मौके पर मौजूद है और मामले की जांच कर रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News