हैरान करने वाली लापरवाही! एम्स के पास महिला और कार पर उड़ेल दिया गरम डामर, वीडियो वायरल

Monday, Nov 10, 2025-01:47 PM (IST)

भोपाल। (इजहार खान): एम्स (AIIMS) के नज़दीक ब्रिज के पास सड़क निर्माण के दौरान बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। सड़क बनाने वाले कर्मचारियों ने काम करते-करते एक महिला और उसकी कार पर गरम डामर (तारकोल) डाल दिया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला अपनी कार के पास खड़ी थी, तभी रोड रोलर से डामर डालते समय कर्मचारी बिना ध्यान दिए सीधा कार और महिला पर डाल देते हैं। 

PunjabKesariआसपास मौजूद लोगों ने तुरंत शोर मचाकर महिला को हटाया। महिला को हल्की चोट और जलन की शिकायत बताई जा रही है, जबकि कार पर डामर जम गया है। स्थानीय लोगों ने संबंधित ठेकेदार और अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News