खातेगांव में भारी बवाल,अतिक्रमण हटाने के विवाद में पति-पत्नी ने खुद पर पेट्रोल डाल लगाई आग, गुस्साई भीड़ बेकाबू
Wednesday, Dec 24, 2025-04:44 PM (IST)
खातेगांव (धर्मेंद्र योगी): खातेगांव से एक बड़ी बवाल की खबर सामने आ रही है। दरअसल सतवास में अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासनिक टीम के सामने एक बड़ा कांड हो गया जिससे सनसनी फैल गई।

पति-पत्नी ने पेट्रोल डाल कर खुद को आग के हवाले

यहां अतिक्रमण कार्रवाई से आक्रोशित होकर एक महिला और पुरुष ने खुद को आग लगा ली। दंपति ने पेट्रोल डाल कर खुद को आग के हवाले कर दिया। दंपति के खुद को आग लगाते देख मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को बचाने का प्रयास किया। दोनो को गम्भीर हालत में उपचार के लिए इंदौर रैफर किया है।
दरअसल सतवास नगर के वार्ड क्रमांक 5 में एक मकान के पास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान हालात बेकाबू हो गए। जानकारी के मुताबिक पड़ोसी ने ही पड़ोसी की सार्वजनिक नाली पर कब्जा करने की शिकायत की थी। सतवास तहसीलदार,नगर परिषद की टीम, पटवारी के साथ ही पुलिस बल की संयुक्त टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची थी, तभी अचानक हंगामा हो गया।
मकान मालिक संतोष व्यास और उसकी पत्नी ने खुद पर पेट्रोल डाला
अतिक्रमण कार्रवाई के दौरान मकान के मालिक संतोष व्यास और उसकी पत्नी ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। दंपति के इस कदम से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोग भी आक्रोशित हो गए। वहीं गुस्साए लोगों ने सतवास थाने का घेराव भी किया है और जमकर नारेबाजी की है। मौके पर स्थिति बिगड़ती देख भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
सतवास थाने का भारी भीड़ ने किया घेराव
इस कदम से हड़कंप मच गया और जनता आपे से बाहर हो गई। गुस्साए लोगों ने सतवास थाने का घेराव किया । इस दौरान तहसीलदार मुर्दाबाद के नारे लगाए गए, इस घटना के बाद सतवास थाने में भारी भीड़ उमड़ी और स्थिति तनावपूर्ण बन गई। अतिक्रमण हटाने को लेकर हुए इस विवाद में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

