पति की हादसे में हुई मौत तो पत्नी ने कुएं में छलांग लगाकर की आत्महत्या
Friday, Jun 18, 2021-10:13 PM (IST)

छतरपुर(राजेश चौरसिया): छतरपुर में सागर रोड पर श्री कृष्णा यूनिवर्सिटी के समीप मोटरसाइकिल MP16MU 6875 स्प्लेंडर पर सवारों और टैक्सी के बीच जबरजस्त टक्कर हुई थी जहां घटनास्थल पर ही एक की मौत हो गई थी जिसमें से एक घायल हो गया था। जानकारी के मुताबिक, छतरपुर शहर ओरछा थाना क्षेत्र के पठापुर रोड बकायन मार्ग निवासी भगवान दास कुशवाहा उम्र 28 वर्ष अपने मित्र प्रेम कुशवाहा उम्र 22 वर्ष के साथ गुलगंज से काम करके घर लौट रहे थे तभी सागर रोड पर स्थित श्री कृष्णा यूनिवर्सिटी के समीप तेज रफ्तार टैक्सी से मोटरसाइकिल सवारों की भिड़ंत हो गई।
मोटरसाइकिल सवारों में भगवान दास कुशवाहा की मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी जैसे ही परिवार को पता चली तो सदमे में मृतक की पत्नी मालती कुशवाहा उम्र 24 वर्ष ने कुएं में जाकर छलांग लगा दी, घायल अवस्था में कुआं से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए भेजा गया लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से ग्वालियर रेफर कर दिया गया नोगांव के समीप मालती ने दम तोड़ दिया। पति पत्नी की एक साथ घर से अर्थी निकली, मृतकों का 3 साल का बच्चा है, घटनास्थल से मोटरसाइकिल को मातगुंवा थाना पुलिस ने उठाया तो वही टैक्सी चालक घटना करके मौके से फरार हो गया।