करवा चौथ पर पत्नी के इंतजार में था पति, नहीं लौटी तो जहर खाकर दी जान
Thursday, Nov 05, 2020-04:48 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): सुहागिनों के सबसे खास त्योहार करवाचौथ पर इंदौर में एक पति ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि पति पत्नी में आपसी विवाद के चलते पत्नी कुछ दिनों से माइके में रह रही थी। जिस वजह से पति अकसर तनाव में रहता था। करवाचौथ पर पति को पत्नी का इंतजार था जब वह ससुराल नहीं आई तो पति बहुत दुखी हो गया और उसने रात में जहर खाकर जान दे दी। एरोड्रम पुलिस मामले की जांच कर रही है।
परिजनों ने बताया कि रंजीत निवासी छोटा बांगड़दा मजदूरी का काम करता था और अपनी पत्नी के ससुराल में नहीं आने दुखी होकर रंजीत ने जहर खाकर जान दी है। दोनों में झग़ड़ा होने के बाद उसके सास-ससुर आए थे और पत्नी को लेकर चले गए थे। जाते-जाते उन्होंने थाने पर मारपीट की रिपोर्ट भी दर्ज करवा दी थी। वह अपनी पत्नी को वापस लाने की कोशिश कर रहा था। उसे नहीं ला पाया तो दुखी होकर उसने जान दे दी।