मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं- सिंधिया, चुनावों में कौन घबराया है, MP की जनता अगले 60 दिन में तय कर देगी
9/26/2023 1:27:48 PM

इंदौर(सचिन बहरानी) : विधानसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश में भाजपा की दूसरी सूची जारी हो चुकी है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कई समर्थकों को टिकट मिला है। वही खुद को चुनाव लड़ने पर सिंधिया ने कहा कि मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं। भाजपा की दूसरी सूची जारी होने पर मीडिया से कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है जो भी जिम्मेदारी हर एक कार्यकर्ताओं को दी जाती है वह हमारी जिम्मेदारी नहीं एक दायित्व नहीं धर्म बनता है। कठिनाई यही है कि कांग्रेस अपना नेरेटिव बनती है। चार दीवारों में अपने चार लोगों के साथ अपने चार प्रश्नों पे नैरेटिव बंद कमरे में नहीं बनाई जाती। नेरेटिव सीमित लोगों के द्वारा नहीं बनाया जाता। नेरेटिव पृष्ठ पर लिखकर नहीं बनाया जाता है। नेरेटिव इस देश की जनता अपने दिलों में अंकित करके बनाती है और मुझे पूरा विश्वास है कि मध्य प्रदेश की 9 करोड़ जनता के दिलों में यह मन में मोदी जी हैं जैसे मोदी जी के मन में मध्य प्रदेश।
सपने देखना कांग्रेस की आदत बन गई है
विधानसभा चुनावों में मंत्री और सांसदों को टिकट देने पर सिंधिया ने कहा कि कौन नहीं घबराया है। भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और हरेक कार्यकर्ता पार्टी की दी गई प्रत्येक जिम्मेदारी को अपना धर्म मानकर निभाता है। कांग्रेस का दावा है कि भाजपा ने अपने वरिष्ठ नेताओं को चुनावी मैदान में इसलिए उतारा है क्योंकि वह अपनी हार के अहसास से घबरा गई है। सिंधिया ने पलटवार करते हुए कहा, ‘‘चुनावों में कौन घबराया है, यह राज्य की जनता अगले 60 दिन में तय कर देगी। सपने देखना कांग्रेस की आदत बन गई है।
यह पार्टी वह लोहा है जिस पर जंग लग चुका है
प्रधानमंत्री कांग्रेस का विवरण सार्वजनिक रूप से पहले ही दे चुके हैं कि यह पार्टी वह लोहा है जिस पर जंग लग चुका है।'' वर्ष 2020 में कांग्रेस से भाजपा में आए सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस के साथ कठिनाई यही है कि कांग्रेस बंद कमरों में चंद लोगों के साथ बैठकर अपना चुनावी विमर्श गढ़ती है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘वास्तविक विमर्श जनता बनाती है। मुझे पूरा विश्वास है कि मध्यप्रदेश की नौ करोड़ जनता के मन में ठीक उसी तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं, जैसे मोदी के मन में जनता है।''
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Masik Shivratri: आज है साल 2023 का आखिरी मासिक शिवरात्रि व्रत, जानें मुहूर्त और खास उपाय

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने जेलेंस्की को व्हाइट हाउस में किया आमंत्रित, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

देश के पप्पू राहुल गांधी तो यूपी के पप्पू हैं अखिलेश यादव: प्रो रामशंकर कठेरिया

New Year: नए साल पर घर में लगाएं ये पौधे, होगी खुशियों की भरमार