IAS पीसी मीणा का मुख्य सचिव के नाम लेटर हुआ वायरल, SIT जांच पर उठाए सवाल

Tuesday, Jan 07, 2020-11:40 AM (IST)

भोपाल(इज़हार हसन खान): हनी ट्रैप मामले में दो मंत्रियों के ओएसडी को हटाए जाने के बाद अब आईएस मीणा का एक लेटर वायरल हो रहा है। आईएस पीसी मीणा ने अपनी पीड़ा बयान करते हुए मुख्य सचिव को एक लेटर लिखा, जिसमें 20 लाख रुपए देने की बात का जिक्र किया था। उन्होंने 20 लाख रुपए लेने की इस बात को असत्य बताया और मुख्य सचिव से मिलने का समय मांगा ताकि पूरे मामले से अवगत करा सके। उन्होंने खुद की जान को खतरा बताया और साथ ही ये भी लिखा है कि उनका परिवार मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहा है।
 

PunjabKesari

पीसी मीणा ने लेटर में आगे लिखा कि उनके खिलाफ एक षड्यंत्र रचा गया है। एसआईटी ने कोर्ट में पेश किए चालान में एक बयान का जिक्र करते हुए एक पत्रकार के माध्यम से मुझे ब्लैककर कर बीस लाख रुपए देने की बात कही है जो पूरी तरह असत्य है। 6 महीने पहले भी एक वायरल वीडियो से मेरी व्यक्तिगत छवि बिगाड़ने की कोशिश की गई। जिसकी सूचना मैंने तुरंत प्रमुख सचिव गृह विभाग को दी और जांच की मांग की थी। उन्होंने आगे लिखा कि अपने पद की गरिमा का ध्यान रखते हुए अब तक वे चुप थे लेकिन हनीट्रैप की जांच के लिए गठित एसआईटी की ओर से कोर्ट में पेश चालान में जो बातें लिखी गई हैं वो भ्रामक हैं और इस मामले में वो पूरी जानकारी मुख्य सचिव को देना चाहते हैं। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News