अवैध कॉलोनी वाले बनेंगे करोड़पति: कैलाश विजयवर्गीय, वार्ड 12 में भव्य रोड शो जनसंपर्क, फूलों से पटी सड़कें

Thursday, Nov 09, 2023-11:08 AM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): भाजपा राष्ट्रीय महासचिव एवं क्षेत्र-1 के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को वार्ड 12 में रोड शो के साथ जनसंपर्क किया। वृंदावन कॉलोनी चौराहा पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र एक की जनता में विकास की बहुत प्यास है। मैं जिधर भी जाता हूं, वहां लोगों को लगता है कि अब निश्चित तौर पर विकास होगा। ये मेरा वादा है कि मैं आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरूंगा।

PunjabKesari

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को स्वयं और परिवार के विकास की चिंता है, देश के विकास की चिंता उन्हें नहीं है। क्षेत्र एक की अवैध कॉलोनियों को वैध करवाकर स्थानीय रहवासियों को करोड़पति बनाने की बात भी विजयवर्गीय ने कही। नुक्कड़ सभा के बाद भव्य आतिशबाजी के साथ भगवा और हरे गुब्बारे छोड़कर रोड शो शुरू किया। सैकड़ों की संख्या में महिलाएं भगवा साफा बांधकर रोड शो में शामिल हुई। अलग अलग मंच पर बच्चियों ने माला पहनाकर सिर पर हाथ रखकर जीत का आशीर्वाद दिया।

PunjabKesari

वही घरों के बाहर महिलाओं ने आरती उतारकर विजय तिलक किया। सैकड़ों मंचों से पुष्प वर्षा कर रोड शो का स्वागत किया गया। गोविंद कॉलोनी में नुक्कड़ सभा में महिलाओं को संबोधित करते हुए बोले आप सभी का आशीर्वाद लेने आया हूं, दोनों हाथ उठाकर मुझे आशीर्वाद दीजिए। मंचों से रथ पर पुष्प वर्षा करने वाली महिलाओं पर खुद विजयवर्गीय ने भी पुष्प वर्षा की।

PunjabKesari

लोगों द्वारा उत्साह से किए गए स्वागत के लिए उन्होंने सबका आभार भी जताया। पूरे रोड शो के दौरान इतनी अधिक पुष्प वर्षा की गई कि पूरा रास्ता फूलों से पट गया। रथ पर विजयवर्गीय के साथ पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता और वार्ड 12 की पार्षद सीमा डाबी भी मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News