भीषण सड़क हादसे में दो दोस्तों की दर्दनाक मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

Monday, May 19, 2025-06:15 PM (IST)

धमतरी (पूनम शुक्ला) : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के भखारा थाना क्षेत्र के ग्राम डोमा में सड़क हादसा हुआ है। जहां पर बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ठोकर मार कर मौके से फरार हो गया। वहीं गंभीर हालत में दोनों घायल युवकों को लोगों की मदद से तत्काल धमतरी के जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार, बाइक सवार दोनों युवक अपने किसी निजी कार्यों को लेकर कहीं गए हुए थे और जब वह वापस आ रहे थे। तभी धमतरी, रायपुर मार्ग में स्थित डोमा के पास यह सड़क हादसा हुआ जिसमें किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दोनों युवकों को ठोकर मार दी और मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि सड़क हादसे की जानकारी जैसे ही पेट्रोलिंग टीम को लगी तो वह मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद की। वही इस घटना से गांव में मातम छाया हुआ है। घर में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। वही पुलिस मामले की जांच कार्यवाही में जुट गई है। वही अज्ञात वाहन की पता तलाश भी की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News