दमोह में सड़क हादसा,कार ने ऑटो में मारी जोरदार टक्कर, महिला की दर्दनाक मौत

Monday, May 12, 2025-03:13 PM (IST)

दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है,यह घटना सोमवार की है। घटना भारतला गांव के पास की है ऑटो ने एक कार में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई है। 

दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हैं बताया जा रहा है कि इस ऑटो में 7 लोग सवार थे और सभी बांदकपुर जा रहे थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो में सवार सभी लोग हवा में उछलकर नीचे गिरे। एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। 

दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, कार चालक मौके से भाग गया पटेरा पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंच गई थी और कार को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News