इमरती देवी ने उठाई गरीब बेटी के विवाह की जिम्मेदारी, बोली- अपने घर से करूंगी बिटिया को विदा, हर तरफ हो रही वाहवाही

Tuesday, May 02, 2023-07:22 PM (IST)

डबरा (भरत रावत): अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहने वाली लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी इन दिनों खूब वाहवाही लूट रही हैं। उन्होंने एक ऐसा कदम उठाया है कि हर कोई उनकी तारीफ करने को मजबूर हो रहा है। पूरा मामला डबरा का है जहां इमरती देवी ने दरियादिली दिखाते हुए एक गरीब परिवार की बेटी की शादी का पूरा खर्च उठाने की बात कही है। इतना ही नहीं बेटी की शादी भी वो अपने घर में करवाएंगी। इसकी जानकारी खुद इमरती देवी ने फेसबुक पोस्ट के जरिए पर एक पोस्ट डाली। जिसमें लिखा कि गरीब बिटिया की शादी धूमधाम से होगी, किसी भी चीज की कमी नहीं होगी।

PunjabKesari

इमरती देवी ने लिखा कि प्रेमवती बाथम पुत्री मलखान सिंह बाथम का विवाह मेरे निवास पर धूमधाम के साथ आज होने जा रहा है। गरीब परिवार की बेटी के विवाह में कोई कमी नहीं होने दूंगी, क्योंकि विवाह की संपूर्ण जिम्मेदारी मेरी है। यानि आज मेरे निवास रामगढ़ पुल के पास गणेश कालोनी डबरा पर बारात आएगी और बिटिया की विदाई भी होगी।

PunjabKesari

मंत्री इमरती देवी ने अपने निवास से एक गरीब बालिका की शादी कर रही हैं और इस शादी की पूरी जिम्मेदारी भी वही उठा रही हैं। साथ ही उन्होंने एक रील भी पोस्ट की है जिसके बाद उनकी खुले दिल से सभी लोग तारीफ कर रहे हैं।

PunjabKesari

अक्सर देखा जाता है कि नेता किसी की शादी में मदद तो कर देते हैं लेकिन खुद के घर से किसी भी नेता ने इस तरह से शादी नहीं करवाई है। कई तो ऐसे भी नेता होते हैं जो किसी पद पर आने के बाद अपने परिवार वालों को ही भूल जाते हैं या उनके यहां कार्यक्रम में जाने से हिचकिचाते हैं लेकिन दूसरी ओर मंत्री इमरती देवी ने बाथम समाज की बच्ची की शादी की जिम्मेदारी जो उठाई है। वो भी अपने घर से शादी कर रही हैं जिसके बाद उनकी तारीफ करने पर सभी मजबूर हो गए हैं क्योंकि इस तरह का कदम इमरती देवी ने जो उठाया है वो वाकई काबिले तारीफ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News