आपसी विवाद में एक युवक ने दूसरे का शरीर से अलग किया कान, क्रॉस मामला दर्ज
Tuesday, Feb 11, 2025-03:09 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र में आपसी कहा सुनी के बाद दो युवकों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान एक युवक में दूसरे युवक का कान चबा डाला जिसमें युवक का काम कट कर अलग हो गया फिलहाल दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
दरअसल राउ थाना क्षेत्र के आईपीएस कालेज के पास आपसी कहा सुनी में शुभम और मनोज नामक युवक के बीच में विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान मनोज नामक युवक ने शुभम का कान अपने मुंह से चबा डाला जिसमें शुभम का कान कट कर अलग हो गया। इस दौरान मनोज पर शुभम ने बियर की बोतल से सिर पर हमला कर दिया जिसमें वह भी घायल हुआ है। दर्शन शुभम और मनोज के बीच में रास्ते पर चलने को लेकर मामूली कहा सुनी हुई थी जिसके बाद यह विवाद उपजा था फिलहाल दोनों पक्षों की शिकायत पर एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।