मुर्गी को लेकर हुआ विवाद, भाई ने बहन को उतारा मौत के घाट

Wednesday, Jan 22, 2025-07:01 PM (IST)

बालाघाट (हरीश लिलहरे) : बालाघाट के चांगोटोला थाना अंतर्गत आने वाले मोहगांव में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जहां जरा सी बात पर एक भाई ने अपनी ही बहन को धारदार कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि परिवार में आपस में ही एक मुर्गी को लेकर विवाद इतना बढ़ गया था कि आरोपी भाई दिलीप पंद्रे ने अपनी चचेरी बहन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और फरार हो गया। जहां घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे गंभीर हालत में अस्पताल लेकर जा रहे थे, लेकिन महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

PunjabKesari

इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मौके स्थल का निरीक्षण कर एसटीएफ एवं डॉग स्कॉट की टीम द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी भाई ने शराब के नशे में घटना को अंजाम दिया और अब तक फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News