सगे भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट, कुल्हाड़ी से धड़ से अलग की गर्दन
Friday, Apr 02, 2021-01:39 PM (IST)

छतरपुर(राजेश चौरसिया): छतरपुर में जमीनी विवाद के चलते भतीजे ने अपने चाचा की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी। निर्मम हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर मौके पर CSP और सिटी कोतवाली TI ने पहुंच कर भतीजे के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरु कर दी है।
मामला छतरपुर शहर सिटी कोतवाली के ग्राम रामनगर का है जहां जमीनी रंजिश के चलते यह हत्या हुई है। घटना की जानकारी लगते ही CSP लोकेंद्र सिंह सहित TI अरविंद दांगी और पुलिस बल मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं। तो वहीं हत्या के बाद आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।