पत्नी छोड़कर गई तो पोते ने दादा को उतार दिया मौत के घाट, जानिए क्या है पूरा मामला

Friday, May 02, 2025-01:38 PM (IST)

सीधी। (सूरज शुक्ला): मध्य प्रदेश के सीधी जिले के टिकरी गांव में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक पोते ने अपने 70 वर्षीय दादा को मौत के घाट उतार दिया। मृतक का नाम भागीरथी साकेत है, जिन्हें उनके ही पोते शिवम साकेत (24 वर्ष) ने डंडों और पत्थरों से बेरहमी से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना की जड़ है शिवम की पत्नी का बीती रात अज्ञात व्यक्ति के साथ भाग जाना। इस घटना से नाराज शिवम ने मड़वास थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

जैसे ही वह घर लौटा, उसके दादा भागीरथी साकेत ने उसे फटकार लगाई। उन्होंने कहा, “तुम्हारी गाली-गलौज और गलत व्यवहार की वजह से ही तुम्हारी पत्नी तुम्हें छोड़ गई।” यह बात शिवम को नागवार गुजरी और आवेश में आकर उसने पास पड़े डंडे और पत्थर से अपने ही दादा पर हमला कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने से भागीरथी साकेत ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पोते शिवम को गिरफ्तार कर लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए सीधी एसपी डॉक्टर रविंद्र वर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरे घटनाक्रम की बारीकी से जांच की जा रही है। इस हृदय विदारक घटना ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि गुस्से और आक्रोश में रिश्तों की डोर कैसे पल भर में टूट जाती है। गांव में मातम पसरा हुआ है और लोग स्तब्ध हैं कि एक पोता अपने ही बुजुर्ग दादा का हत्यारा बन गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News