MP के डबरा में किसान को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी गई अंतिम विदाई, जानिए क्यों मिला राजकीय सम्मान

Wednesday, Jan 28, 2026-04:53 PM (IST)

डबरा (भरत रावत): मध्य प्रदेश के डबरा में एक किसान को राजकीय सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई दी गई। बिजकपुर गांव में हाल ही में एक वृद्ध किसान छोटेलाल जाटव की पार्थिव देह को देहदान के बाद गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

छोटेलाल जाटव के निधन के बाद उनके परिजनों ने उनकी देह को दान करने का फैसला लिया था । उनके बेटे वीरेंद्र जाटव ने इस बारे में बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा और उनके पिता की इच्छा से प्रेरित होकर उन्होंने यह कदम उठाया है।

PunjabKesari

देहदान को बढ़ावा देने के अभियान के तहत मिला राजकीय सम्मान

दरअसल  यह सम्मान प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के देहदान को बढ़ावा देने के अभियान के तहत दिया गया है। बेटे वीरेंद्र जाटव के अनुसार, उनके पिता की इच्छा थी कि मृत्यु के बाद उनके शरीर को अग्नि को समर्पित न करके देहदान किया जाए, ताकि जरूरतमंदों को उसका लाभ मिल सके। इसी के तहत ग्वालियर के शासकीय गजरा राजा मेडिकल कॉलेज को देहदान की सहमति दी गई।

ग्वालियर देहात पुलिस अधीक्षक जयराज कुबेर की सक्रियता पर भितरवार पुलिस थाना द्वारा मृत देह को शासनादेश के अनुसार "गार्ड ऑफ ऑनर" से सलामी दी गई। मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रदेश में देहदान और अंगदान को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।

मोहन यादव ने  घोषणा की है कि देहदान करने वाले व्यक्ति को सम्मानित किया जाएगा और उनके पार्थिव शरीर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। गौर करने वाली बात है कि पिछले वर्ष भितरवार थाना क्षेत्र के गांधीपुर गांव में शिक्षक देवेंद्र सिंह राजोरिया के माता-पिता, स्वर्गीय बाबूलाल जाटव और पांचोबाई का भी देहदान हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News