रायपुर में विशेष समुदाय ने भगवान शंकर के पोस्टर फाड़कर होलिका दहन में जलाए, हिंदु समुदाय के विरोध पर 7 पर FIR
Saturday, Mar 11, 2023-12:30 PM (IST)

रायपुर (सत्येंद्र शर्मा): रायपुर के गुढ़ियारी इलाके के रामनगर में दो समुदायों में धार्मिक विवाद हो गया। कुछ लोगों ने देवी-देवताओं के पोस्टर्स लगवाए थे। होलिका दहन के वक्त रात में कुछ आसामिजक तत्वों ने इन्हें फाड़ा और मस्जिद के सामने होलिका में डालकर भाग गए। शुक्रवार को इसका CCTV फुटेज सामने आने की वजह जमकर हंगामा हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर फैला तो गुस्साए मुहल्ले के लोगों ने चक्का जाम कर दिया। गुढ़ियारी के राम नगर इलाके में करीब 3 घंटे तक बवाल हंगामा चलता रहा। हालात इस कदर बिगड़े की आस-पास के तीन थानों से फोर्स बुलवाई गई।
पुलिस लाइन से भी अतिरिक्त बल मंगवाया गया, एडिशनल एसपी, सीएसपी, डीएसपी आस-पास के थानेदार भीड़ को समझाते रहे मगर लोग नहीं मानें। कुछ घंटों बाद पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें पोस्टर फाड़ने वाले 2 युवक और 5 नाबालिग युवक है। इनके खिलाफ थाने में धारा 295(क), 34 का अपराध रजिस्टर किया गया है। पकड़े गए युवकों में 19 साल का शाहिद खान और 18 साल का समीर शामिल हैं। ये सब राम नगर इलाके में रहते हैं।