विजयवर्गीय का भारी विरोध, प्रदर्शनकारियों ने पुतला दहन कर उठाई इस्तीफे की मांग
Friday, Jan 02, 2026-06:36 PM (IST)
रीवा (गोविंद सिंह) : कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के पत्रकार के साथ किए गए व्यवहार का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इंदौर की घटना की गूंज अब विंध्य के रीवा जिले में भी सुनाई दे रही है। आज रीवा के सिरमौर चौराहे पर NSUI सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया और कैलाश विजयवर्गीय का पुतला फूंका। छात्रों ने मंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए उनके बयानों पर कड़ी आपत्ति जताई है।

इंदौर में पत्रकार से हुई अभद्रता के विरोध में आज रीवा की सड़कें आक्रोश से भर उठीं। शहर के व्यस्ततम सिरमौर चौराहे पर NSUI के दर्जनों छात्र एकत्रित हुए और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों ने विजयवर्गीय का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया।
विरोध कर रहे छात्रों का कहना है कि सत्ता के नशे में चूर नेता लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का अपमान कर रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने आरोप लगाया कि कैलाश विजयवर्गीय अक्सर अपने बयानों और व्यवहार को लेकर विवादों में रहते हैं। उनकी जुबान पर लगाम नहीं है और वे सार्वजनिक रूप से पत्रकारों के साथ अभद्रता करते हैं। NSUI नेताओं ने स्पष्ट रूप से मांग की है कि ऐसे पद पर बैठे व्यक्ति को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए, जो मर्यादाओं का उल्लंघन करता है।

बता दें कि कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर गंदे पानी मामले में पत्रकार द्वारा पूछे सवाल पर भड़क गए थे। आपा खोते हुए उन्होंने कहा था- क्या फोकट सवाल पूछ रहे। इतना ही नहीं उन्होंने अपशब्द भी कहे थे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था और चारों ओर उनकी किरकिरी हुई थी, हालांकि संवेदनशील मामले पर उन्होंने वीडियो जारी कर बाद में खेद भी व्यक्त किया था।

