सीहोर में सड़क बनी श्मशान! गुस्साए पिता ने नवजात बच्ची का हाईवे पर कर दिया अंतिम संस्कार

Saturday, Jan 10, 2026-03:16 PM (IST)

सीहोर (धर्मेंद्र राय) : सीहोर जिले में मानवता और स्वास्थ्य व्यवस्था को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। जिला अस्पताल से न्याय न मिलने का आरोप लगाते हुए एक पिता ने अपनी नवजात बच्ची का सड़क पर ही अंतिम संस्कार कर दिया। इस नजारे को देखकर और जानकर हर कोई हैरान और सन्न रह गया।

PunjabKesari

पिता ने सड़क पर ही कर दिया अपनी नवजात बच्ची का संस्कार

यह दिल दहला देने वाला वीडियो 6 जनवरी का बताया जा रहा है, जो सीहोर–इछावर–भेरुदा मार्ग का है और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सड़क बना श्मशान! नवजात बच्ची का हाईवे पर अंतिम संस्कार

जानकारी के मुताबिक, संतोष जाट की पत्नी ममता जाट को 30 दिसंबर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 2 जनवरी 2026 की रात 2:22 बजे महिला ने एक प्री-मैच्योर बालिका को जन्म दिया, जिसका वजन मात्र 900 ग्राम था। गंभीर हालत में शिशु को एसएनसीयू में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान 5 जनवरी दोपहर 3:30 बजे उसकी मौत हो गई।

पिता संतोष जाट ने जिला अस्पताल प्रबंधन पर लगाया लापरवाही

मासूम की मौत के बाद पिता संतोष जाट ने जिला अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही और अमानवीय व्यवहार के आरोप लगाए और अस्पताल के सामने सड़क पर धरना दे दिया। आरोप है कि धरने से उसे जबरन उठा दिया गया, जिसके बाद आक्रोशित पिता ने अपनी बच्ची का हाईवे पर ही अंतिम संस्कार कर दिया। लिहाजा इस वीडियो के सामने आने के बाद जिला अस्पताल और प्रशासन पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News