सीधी में पड़ोसन ने की पड़ोसन की हत्या, कुल्हाड़ी से काटकर जंगल में फेंका शव! फैली सनसनी

Tuesday, Mar 11, 2025-05:00 PM (IST)

सीधी (सूरज शुक्ला) : मध्य प्रदेश के सीधी जिले में जादू टोना टोटका के शक में एक महिला ने पड़ोसी महिला की हत्या कर दी। आरोपी ने महिला को धारदार हथियार से काटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद इलाके में दहशत फैली हुई है। मौके पर पहुंची मझौली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, मझौली थाना क्षेत्र के सरैहा गांव में एक महिला का शव घर से दूर जंगल किनारे मिला है। आरोपी पड़ोसी महिला उसकी हत्या कर शव को जंगल किनारे छोड़ रफूचक्कर हो गई है। फिलहाल प्रारंभिक जांच के बाद मझौली पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है। पूरे घटनाक्रम में पुलिस का कहना है कि आपसी अंतर्कलह की वजह से हत्या हुई है। जांच के बाद ही हत्या की असली वजह सामने आ सकेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News