हादसा: रेत खदान धंसने से 5 मजदूरों की मौत, घटनास्थल से शव बरामद

Saturday, Jun 22, 2019-02:13 PM (IST)

बड़वानी(संदीप कुशवाह):अंजड के समीप ग्राम छोटा बड़दा के श्मशान घाट के समीप रेत की खदान धंसने से पांच मजदूरों की दबने से मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल व लोगों का हुजूम पहुंच गया तथा राहत व बचाव कार्य शुरु किया।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, 32 वर्षीय लल्लू बाबूलाल, 45 वर्षीय प्रभु कोली, 28 वर्षीय लखन धुरजी 30 वर्षीय परसराम मायाराम तथा राकेश पिता रमेश मानकर ग्राम छोटा बड़दा के श्मशान घाट के पास रेत की खदान से अवैध रुप से उत्खनन कर रहे थे। तभी अचानक खदान धस गई।

PunjabKesari

जिससे पांचों की रेत में दबने से मौत हो गई। इनमें से 4 मृतक छोटा बड़दा के रहने वाले है जबकि राकेश पिपल्या का बताया जा रहा है जो वहां मेहमान आया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News