छतरपुर में मतदान के 1 दिन पहले इस निर्दलीय प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी ललिता यादव को दे दिया समर्थन

Thursday, Nov 16, 2023-06:04 PM (IST)

छतरपुर। जिले में चुनाव के आखिरी दिन और मतदान के एक दिन पहले बड़े फेरबदल देखने को मिल रहे और सामने आ रहे हैं। ताजा मामला छतरपुर विधानसाभा और शहर से निकलकर सामने आया है जहां व्यापारी और निर्दलीय प्रत्याशी मनोज उर्फ मंजू अग्रवाल ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ छतरपुर 51 विधानसभा प्रत्याशी भाजपा की ललिता यादव को अपना समर्थन दे दिया है।


बता दें कि छतरपुर विधानसभा में कांग्रेस और भाजपा में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। यहां एक तरफ भाजपा की पूर्व मंत्री रहीं ललिता यादव भाजपा से मैदान में हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस से आलोक चतुर्वेदी (पज्जन) मैदान में हैं जो कि कांग्रेस के दिग्गज लोकसभा सांसद रहे सत्यव्रत चतुर्वेदी के भाई उधोगपति और माईनिंग कारोबारी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News