20 नवंबर को मध्य प्रदेश पहुंचेगी भारत जोड़ो यात्रा, 13 दिन चलने वाली यात्रा में क्या कुछ होगा खास, जानिए सबकुछ...
Thursday, Nov 03, 2022-04:07 PM (IST)

भोपाल(विवान तिवारी): कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3,000 किलोमीटर से भी अधिक की दूरी तय करने के लिए निकली "भारत जोड़ो यात्रा" फिलहाल दक्षिण भारत में है। 20 नवंबर को ये यात्रा मध्यप्रदेश में दस्तक देगी और एक बड़ी खबर यह सामने निकल कर आ रही है कि उस दिन राहुल गांधी की इस यात्रा का स्वागत करने के लिए मध्य प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ता और आमजन लाखों की संख्या में खड़े होंगे। वही इन सबके बीच सबसे पहले प्रदेश के बुरहानपुर में यात्रा पहुंचेगी वहां से होते हुए इंदौर की तरफ जाएगी। प्रदेश में 13 दिन तक यह यात्रा चलती रहेगी।
इसके साथ में ही एक बड़ी खबर यह भी आई है कि राहुल गांधी उज्जैन पहुंचकर महाकाल के दर्शन करेंगे और यात्रा के दौरान मां नर्मदे की पूजा अर्चना भी होगी। प्रदेश में यह यात्रा कैसे सफल हो, बड़े स्तर पर लोग इसमें शामिल हो, लोगों के खाने पीने की व्यवस्था, रहने रुकने और तमाम अन्य सुविधाओं की व्यवस्था कैसे करनी है इसके प्रबंधन को समझने के लिए प्रदेश के कांग्रेस नेता आज खबर लिखने तक हैदराबाद पहुंचे हुए हैं। वहां पर इस पूरे मैनेजमेंट को समझने का प्रयास कर रहे हैं कि किस प्रकार से दक्षिण भारत में भारत जोड़ो यात्रा प्रभाव छोड़ रही है और राहुल गांधी के साथ जो यात्री है उनके लिए क्या कुछ व्यवस्थाएं की गई हैं।
• इस लंबी यात्रा में मेडिकल की क्या है व्यवस्था?
जानकारी के अनुसार 3000 किलोमीटर से भी अधिक की इस लंबी यात्रा में हर रोज यह तय किया गया है कि यात्रा 20 से 25 किलोमीटर चलेगी। अब ऐसे में आप सबके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि हर रोज 25 से 30 किलोमीटर की यात्रा करते वक्त वहीं कन्याकुमारी से कश्मीर तक की लंबी यात्रा में अगर किसी भी प्रकार की कोई मेडिकल इमरजेंसी होती है तो ऐसे में क्या कुछ व्यवस्था उस यात्रा में की गई है। तो बता दें कि इस यात्रा में एक चलती फिरती अच्छी खासी क्लीनिक है, चलती फिरती इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि एक वैन में ऐसी व्यवस्था की गई है जिसमें रक्तचाप से लेकर और तमाम कई ऐसे जांचों को महज 5 से 10 मिनट में किया जा सकता है मानो कोई अच्छी खासी हॉस्पिटल या क्लीनिक हो।
इसके साथ में ही कई बड़े चिकित्सक होते है। इसमें लगभग महत्वपूर्ण दवाइयां हैं जिनसे अच्छे खासे किसी मेडिकल एमरजैंसी को संभाला जा सकता है। इसके साथ में ही किसी भी मरीज को भर्ती करने की भी व्यवस्था है और इन सबके बीच में लगातार राज्य सरकारों से यात्रा के अधिकारी संपर्क में रहते हैं ताकि किसी भी प्रकार की होने वाली समस्या के दौरान राज्य सरकार की मदद लेकर उस समस्या से निपटा जा सके।
• जिन इलाकों से कांग्रेस को बड़ा फायदा मिल सकता है वहीं से गुजरेगी राहुल गांधी की यह यात्रा: सूत्र
इन सब के साथ यात्रा के दस्तक से पहले मध्यप्रदेश में सियासत गरमा गई है। यात्रा की तैयारियों और तमाम चीजों को लेकर के सियासी गलियारों में लगातार बातचीत हो रही है और इसके साथ में ही कई बड़े राजनीतिक विश्लेषकों का यह कहना है कि जिस प्रकार से मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा का रूट तय किया गया है मुख्य रूप से उस इलाके के जितने भी वोटर हैं कांग्रेस उन्हें साधने में लगी हुई है। यही नहीं कई समाजों पर भी फोकस करने की बात भी कही जा रही है अब इन सबके बीच यह देखने वाली बात होगी कि आगामी विधानसभा चुनाव में यह यात्रा कितना ज्यादा प्रभाव मध्य प्रदेश पर छोड़ती है।