इंदौर अपर कलेक्टर की कार पलटी, अधिकारी समेत 7 लोग घायल, 13 साल के बच्चे की हालत गंभीर

Sunday, Aug 10, 2025-12:09 PM (IST)

गुना। (मिसबाह नूर): मध्य प्रदेश के गुना-म्याना के बीच नेशनल हाइवे क्रमांक 46 पर रविवार सुबह करीब 9 बजे इंदौर अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा सड़क के बीचों-बीच अचानक आ गई गाय को बचाने के प्रयास में हुआ है। दुर्घटना में 5 लोगों को मामूली चोटें आई हैं। वाहन में सवार 13 वर्षीय बालक गंभीर है, जबकि एक बालिका को भी गहन निगरानी में रखा गया है। जानकारी सामने आई है कि इंदौर में पदस्थ अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य अपने परिवार के साथ सुबह 8 बजे बदरवास से म्याना थाना क्षेत्र के ग्राम खोंकर जाने रवाना हुए थे। लगभग 9 बजे म्याना के समीप अटलपुर-बरखेड़ा क्षेत्र से गुजरे नेशनल हाइवे पर पहुंचने के दौरान एक गाय कार के सामने आ गई और तेज रफ्तार कार 4 लेन हाइवे के बीचों-बीच जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। 

PunjabKesariकार के कई शीशे टूट गए और सभी लोगों को गंभीर चोट पहुंची है। सूचना मिलने पर एम्बुलेंस से कार सवार सभी 7 लोगों को गुना जिला अस्पताल पहुंचाया गया। दुर्घटना के बाद गुना जिले के प्रभारी सीएमएचओ डॉ. वीरेंद्र रघुवंशी ने 7 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। हालांकि अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य सहित परिवार के 5 लोगों को मामूली चोटें आई है। जबकि एडीएम के बड़े भाई का 13 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे उच्च उपचार के लिए रैफर किया जा रहा है। एक बालिका को भी चोट लगने की वजह से बार-बार उल्टियां होने की शिकायत आई है। 

परिवार के कुछ अन्य सदस्यों का भी सीटी स्कैन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि रिंकेश वैश्य और उनका परिवार रविवार से ही खोंकर में शुरु हो रही भागवत सप्ताह से पहले निकलने वाली कलश यात्रा में शामिल होने जा रहे थे। इससे पहले हादसा हो गया। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर गुना तहसीलदार गौरीशंकर बैरवा सहित कई अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और घायल परिवार के उपचार की व्यवस्था व निगरानी की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News