कर्ज चुकाने के लिए बन गए लुटेरे, चेन स्नेचिंग की घटना से चढ़े पुलिस के हत्थे

5/28/2023 3:10:15 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): मॉर्निंग वॉक पर निकली रिटायर्ड अधिकारी की 72 वर्ष वृद्ध पत्नी के साथ बाइक सवार बदमाशों ने चेन स्नेचिंग की वारदात को दिया था, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार किया है। आरोपियों से घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। आरोपियों ने बताया कि वे कर्ज चुकाने के लिए चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दे रहे थे।

दरअसल मामला भंवरकुआं थाना क्षेत्र के विद्या विहार कॉलोनी में रिटायर्ड पुलिस अधिकारी की पत्नी मॉर्निंग वॉक पर निकली थी। इस दौरान बाइक पर सवार दो बदमाश वृद्ध महिला के पास आए। जहां उनके गले से सोने की चेन छीन कर फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो बदमाशों दीपेश नायक और रोहित नट्टू गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा की गई घटना कबूली है। जहां पुलिस ने उनसे सोने की चेन बरामद की है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दोनों ही जुआ खेलने के आदी है और कर्ज होने के चलते कर्ज चुकाने के लिए चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था फिलहाल पुलिस दोनों ही बदमाशों से आने वाली वारदातों के मामले में पूछताछ कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News

Recommended News