ऐसी पुलिस का क्या काम जो राष्ट्रीय ध्वज को लेकर कार्रवाई ना करे...कांग्रेस ने एकलव्य गौड़ को बताया संरक्षण दाता

Monday, Aug 21, 2023-07:08 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): 15 अगस्त के दिन तिरंगा यात्रा पर हुए पेट्रोल बम हमले के मामले में छत्रीपुरा थाने का घेराव किया। कांग्रेस ने कहा विधानसभा चार की विधायक मालिनी गौड़ के पुत्र भाजपा है। शहर उपाध्यक्ष एकलव्य सिंह गौड़ का आरोपियों को संरक्षण देने वाला बताया कांग्रेसियों ने कहा कि यह किसी पार्टी का काम नहीं है। यह राष्ट्रध्वज पर हमला है और इसके लिए एक्ट बना हुआ है जिसमें कार्रवाई होना चाहिए। अगर आने वाले समय में कार्रवाई नहीं हुई तो इंदौर शहर के सभी थानों पर ताले लगाए जाएंगे।

इस पूरे मामले को लेकर इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा ने कहा कि 15 अगस्त को तिरंगा यात्रा पर जो हुआ उसके सारी सीसीटीवी फुटेज पुलिस के पास है और पुलिस को पूरी जानकारी है। उन्होंने आगे कहा कि हमला करने में किन का संरक्षण था किसने सुपारी दी थी।

PunjabKesari

इसके साथ ही शहर अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि जिन्होंने यात्रा निकाली थी जिस समय हमला हुआ उन्होंने आवेदन दिया था और उसके बाद जैसे ही हकीकत सामने आई तो विधायक और इसके परिवार के दबाव में फरियादियों के नाम बदल दिए गए और आगे उन्होंने कहा कि यह एक षड्यंत्र है और इंदौर में दंगा फैलाने की साजिश है। हमारे नेता अधिक विजय सिंह और कमलनाथ पहले ही बोल चुके हैं कि बीजेपी दंगा कराना चाहती है और यह इस परिपेक्ष वाला मामला है। शहर अध्यक्ष से जो पूछा गया कि पुलिस अधिकारी किसी राजनीतिक दबाव में है तो उन्होंने कहा सब जानते हैं। इस क्षेत्र के एकलव्य गौड़ का सभी को संरक्षण है और इस मामले के फोटो भी हम ने पुलिस को दिए हैं।

आपको बता दें क्षेत्र के कांग्रेस संभावित उम्मीदवार अक्षय बम ने कहा कि यह 15 अगस्त के दिन तिरंगा यात्रा पर हमला नहीं राष्ट्रीय ध्वज पर हमला है। उन्होंने कहा कि हम कोई पार्टी विशेष के लिए नहीं आए हैं। हम देश के राष्ट्रीय ध्वज के लिए आए हैं जिस पर हमला किया गया था। उन्होंने सीधा आरोप लगाया कि उन्हें कहा कि पार्टी का आदमी अपने गुर्गों को भेज कर पेट्रोल पंप फिकवाता है और फिर उसी के खिलाफ किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। उन्होंने आगे कहा कि जब आप लोगों को कार्रवाई करना ही नहीं है तो थाने पर ताला लगा दीजिए। अगर आज राष्ट्रीय ध्वज को लेकर कार्रवाई नहीं कर रहे हो तो ऐसी पुलिस का क्या काम और ऐसे थाने का क्या काम। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में अगर सही लोगों पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो पूरे शहर के थानों को ताला लगाया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News