इंदौर पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल चुराने वाले गिरोह को पकड़ा, पूछताछ में हुए कई खुलासे

Friday, Feb 07, 2025-04:15 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर के ग्रामीण अंचल में बुलेट वाहन चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से पांच बुलेट वाहन जब्त किए गए हैं। बताया जा रहा है कि बुलेट वाहन चालकों की रेकी करने के बाद में चंद मिनट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे। दरअसल युवाओं में बुलेट वाहन काफी पसंदीदा वाहन माना जाता है और इसी पसंद को पूरा करने के लिए दो युवकों ने चोरी का रास्ता अपना लिया और इसी के तहत युवकों द्वारा बुलेट वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दिया जाने लगा था।

 इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए ग्रामीण डीएसपी उमाकांत चौधरी ने शुक्रवार को बताया की चंद्रवतीगंज पुलिस द्वारा दो युवकों को पकड़ा गया है। जिनके नाम अंकित और आनंद है दोनों युवक ग्रामीण क्षेत्र के ही रहने वाले हैं, जिनके पास से पांच बुलेट वाहन बरामद किए गए हैं।

PunjabKesari जिसकी कीमत 10 लाख रुपए के आसपास है दो पहिया वाहन में केवल यह बुलेट वाहन ही चोरी करने में माहिर है। फिलहाल पकड़े दोनों युवकों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है और अन्य चोरी के बारे में भी पूछताछ की जा रही है और दोनों युवक बुलेट वाहन ही क्यों चुराते थे इसकी भी जांच पड़ताल की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News