लीवर ट्रांसप्लांट के लिए मदद की गुहार लगाने जनसुनवाई में पहुंची मासूम बच्ची, कलेक्टर ने 5 लाख रु की मदद दिलाने का किया वादा

Tuesday, May 09, 2023-07:48 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर कलेक्टर इलैयाराजा टी की एक बार दरियादिली देखने को मिली जहां अपने पिता के साथ जनसुनवाई में मदद के लिए पहुंची एक पीड़ित बच्ची को 500000 लाख रुपए की मदद करने का वादा किया। दरअसल, आज एक पीड़ित पिता अपनी बेटी को लेकर कलेक्टर साहब के सामने उपस्थित हुआ।

PunjabKesari

पीड़ित बच्ची लेजा पगारे के पिता महेंद्र पगारे ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरी 4 साल की बच्ची है जिसका लीवर खराब हो गया है, जिसका ट्रांसप्लांट करने के लिए 12 से 1500000 रुपए का खर्चा आ रहा है। परिवार गरीब है और उनके पास अपनी बेटी के इलाज के लिए इतने पैसे नहीं है।

PunjabKesari

इसलिए मदद के लिए हमने कलेक्टर साहब से गुहार लगाई थी कलेक्टर साहब ने हमारी समस्या को गंभीरता से सुना और सुनने के बाद उन्होंने कहा कि हम 500000 से अधिक की मदद नहीं कर सकते और 500000 की मदद के लिए भी भोपाल से परमिशन लेनी होगी।

PunjabKesari

इस मसले पर मीडिया से चर्चा करते हुए कलेक्टर इलैयाराजा टी ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त बच्ची गंभीर बीमारी से पीड़ित है। उसका लीवर ट्रांसलेट करना है जिसका खर्चा 10 से 1500000 रुपए के करीब आ रहा है किंतु शासन की तरफ से मात्र 500000 की मदद की जा सकती है। इसलिए इस मदद के लिए हमने भोपाल लेटर लिखा है। वहां से जैसी मदद आएगी इस बच्ची को हम 500000 की मदद कर देंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News