MP News: छिंदवाड़ा में डंपर के नीचे आया मासूम, हुई दर्दनाक मौत..
Friday, Jan 26, 2024-01:11 PM (IST)

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक मासूम डंपर के नीचे आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई, आपको बता दें कि बच्चा अपने नाना के साथ स्कूटी पर कहीं जा रहा था। अचानक एक डंपर आया ड्राइवर ने डंपर को ओवरटेक किया। जिससे स्कूटी अनबैलेंस हो गई और बच्चे के ऊपर डंपर का पिछला टायर चढ़ गया घटना का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो में दिख रहा है कि डंपर स्कूटी को ओवरटेक करता है और साइड से कट मार देता है। उसके बाद आगे निकल जाता है डंपर के ओवरटेक करते ही स्कूटी अनबैलेंस होती है। स्कूटी के अनबैलेंस होते ही नाना और बच्चा दोनों नीचे गिर जाते हैं जिसके बाद डंपर का टायर बच्चे के ऊपर चढ़ जाता है।
डंपर का टायर बच्चे के ऊपर चढ़ने से उसकी दर्दनाक मौत हो जाती है। मौके पर मौजूद लोगों ने डंपर ड्राइवर को पकड़ लिया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस का कहना है कि डंपर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।