MP पुलिस के साइबर एक्सपर्ट सीनियर IPS एडीजी वरुण कपूर का facebook आईडी हैक

Sunday, May 16, 2021-11:50 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में साइबर एक्सपर्ट एडीजी वरूण कपूर की फेसबुक आईडी हैक होने का मामला सामने आया है। उनके नाम से फेसबुक पर फर्जी आइडी बना ठगोरों ने दोस्तों से रुपये मांगने शुरू कर दिए। गूगल और फोन पे पर रुपये जमा करने के लिए कहा तो कपूर को जानकारी लगी उन्होंने खुद के आईडी पर नकली फेक आईडी की फ़ोटो और सूचना पोस्ट की। साइबर सेल व अन्य जांच एजेसिंयां हैकर का पता करने में जुट गई हैं। 


PunjabKesari

एडीजी वरूण कपूर मध्य प्रदेश के वरिष्ठ आइपीएस अफसर है और उन्हें साइबर अपराधों को सुलझाने में महारत हासिल है। कुछ घंटे पूर्व उन्होंने खुद अपनी फेसबुक आइडी पर नकली फेसबुक आइडी का स्क्रीन शाट शेयर कर लिखा कि यह मेरे नाम का फर्जी अकाउंट है इसे पूरी तरह से नजरअंदाज करें। मैं इसे ट्रेस कर रहा हूं।

PunjabKesari

लोगों ने कमेंट्स पोस्ट किए और लिखा कि उनकी फर्जी आइडी से फ्रेंड्स रिक्वेस्ट आई है। कुछ लोगों ने वो स्क्रीन शाट्स पोस्ट किए जिसमें ठग और उनके बीच रुपयों की मांग के बारे में बातचीत हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News