MP पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल! 9 IPS अधिकारियों का तबादला,देखें किसे कहां मिली नई जिम्मेदारी
Thursday, Aug 21, 2025-11:29 PM (IST)

भोपाल। मध्य प्रदेश में गुरुवार देर रात बड़े पैमाने पर पुलिस विभाग में फेरबदल किया गया। मंदसौर और नरसिंहपुर के एसपी बदल दिए गए हैं। विनोद कुमार को मंदसौर का नया एसपी नियुक्त किया गया है, जबकि ऋषिकेश मीणा अब नरसिंहपुर के एसपी होंगे।
इसके साथ ही ग्वालियर में पदस्थ एडिशनल एसपी कृष्ण लाल चांदनी का भी तबादला कर दिया गया है। उन्हें इंदौर में जोन-1 के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, उज्जैन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर अभिषेक रंजन की पोस्टिंग की गई है।
गृह विभाग ने इन सभी तबादलों के आदेश गुरुवार देर रात जारी कर दिए। वहीं, विनोद कुमार मीणा अब इंदौर के नए एसपी होंगे।