IPS संतोष सिंह ने इंदौर पुलिस कमिश्नर के रुप में संभाला चार्ज, डिजीटल अरेस्ट को लेकर कही ये बात
Friday, Oct 25, 2024-05:55 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी) : संतोष सिंह ने इंदौर के नए पुलिस कमिश्नर के पद के रूप में आज चार्ज संभाल लिया। पिछले दिनों पुलिस अधिकारियों के फेरबदल हुए थे, जिसके चलते शासन ने उज्जैन आई जी रहे संतोष सिंह को इंदौर पुलिस कमिश्नर के रूप में पदस्थ किया था। चार्ज लेने के बाद मीडिया से बात करते हुए संतोष सिंह ने ट्रैफिक सहित संगठित अपराधियों के खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी। तो वही डिजिटल हाउस अरेस्ट जैसी घटनाओं को लेकर शहर की जनता से जागरूक रहने की बात कही।
वही आमजन से शुक्रवार को पदभार ग्रहण करने के बाद अपील भी की। उन्होंने कहा ऐसी कोई भी एजेंसी यह काम नहीं करती है आप सीधे पुलिस में शिकायत करिये हम कार्रवाई करेंगे।