खाने की जगह शराब डिलीवर कर रहा था Swiggy Delivery Boy, पुलिस ने गिरफ्तार कर जब्त की शराब
Tuesday, Oct 28, 2025-12:24 PM (IST)
जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर में पुलिस ने एक अनोखे तरीके से चल रही शराब तस्करी का पर्दाफाश किया है। यहां एक युवक स्विगी (Swiggy) फूड डिलीवरी बॉय बनकर अवैध रूप से शराब की सप्लाई कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से बड़ी मात्रा में देसी शराब की बोतलें बरामद की हैं।
जानकारी के अनुसार, आरोपी अभय जयसवाल लंबे समय से स्विगी डिलीवरी बॉय की यूनिफॉर्म पहनकर शराब की डिलीवरी कर रहा था। वह फूड डिलीवरी बॉक्स में शराब की बोतलें रखकर शहर के विभिन्न इलाकों में सप्लाई करता था। रांझी थाना टीआई उमेश गोल्हानी को सूचना मिली थी कि युवक स्विगी ड्रेस में अवैध शराब की डिलीवरी करता है। सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके स्विगी फूड बॉक्स में शराब की बोतलें मिलीं।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शराब कहां से लाई जा रही थी, इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है और यह अवैध कारोबार कब से चल रहा था। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की ट्रिक से तस्करी करने वालों पर निगरानी और सख्त की जाएगी, ताकि फूड डिलीवरी सेवाओं की विश्वसनीयता पर कोई सवाल न उठे।

