अन्नू भैया का बहनों को तोहफा, राखी पर मेट्रो बस में कर सकेंगी फ्री सफर
Thursday, Aug 11, 2022-01:48 PM (IST)

जबलपुर(विवेक तिवारी): महापौर बनते ही जगत बहादुर सिंह अन्नू का रक्षाबंधन पर बहनों को पहला तोहफा दिया गया। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने घोषणा करते हुए कहा कि, आज राखी के त्यौहार पर शहर की सभी बहन बेटियों को लिए मेट्रो बस सेवा फ्री रहेगी। सुबह से लेकर रात तक बस में किसी भी उम्र की महिला को कोई किराया नहीं देना होगा।
जगत बहादुर सिंह अन्नू ने कहा कि, राखी के अवसर पर मातृशक्ति को हमारी तरफ से ये छोटा सा तोहफा है। महापौर जगत बहादुर सिंह ने कहा कि, आने वाले समय हमारी कोशिश रहेगी कि आने वाले वक्त में इस तरह के तोहफे दे सके।