जहरीले कफ सिरप से जान गंवाने वाले बच्चों के परिजनों से मिल फूट-फूट रोने लगे पूर्व CM कमलनाथ, बोले-आपसे सामना करने की हिम्मत नहीं
Sunday, Oct 12, 2025-05:06 PM (IST)
छिंदवाड़ा (डेस्क): छिंदवाड़ा में उस वक्त माहौल भावुक हो गया जब पूर्व सीएम कमलनाथ कफ सिरप कांड से प्रभाविक परिजनों से मिलने के दौरान खुद रोने लगे। जैसे ही उन्होंने कहा कि आपका सामना करने की हिम्मत नहीं, वैसे ही कमलनाथ की आंखों से आंसू छलक गए। परिजन भी फूट-फूटकर रोने लगे।इससे वहां पर माहौल काफी भावुक हो गया।
प्रभावित परिजनों से मिलकर भावुक हुए कमलनाथ
जहरीले कफ सिरप से मरने वाले बच्चों के परिजनों से मिलने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ रविवार को मिलने पहुंचे थे। लेकिन इसी दौरान माहौल ऐसा बना कि कमलनाथ भावुक हो गए और उनकी आंखें भर आईं।

कमलनाथ ने कहा कि वो पहले दिन नहीं आ सके, क्योंकि मुझमें आप लोगों का सामना करने की हिम्मत नहीं थी। इसलिए मैंने पहले जीतू पटवारी और उमंग सिंघार को भेजा। लेकिन मैं यह दर्द सह नहीं पा रहा था। कमलनाथ ने कहा कि यह पूरी घटना सरकार की लापरवाही का नतीजा है। सरकार ने प्रतिबंधित दवा खरीदी। इस मामले में सिर्फ कंपनी ही नहीं, इलाज में लापरवाही बरतने वाले डॉक्टरों पर भी एफआईआर होनी चाहिए।
कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी-कमलनाथ
इस दौरान कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और हर संभव मदद के लिए तैयार हूं। प्रभावित परिजनों को सांत्वना देते हुए कमलनाथ ने कहा कि हमने सरकार से प्रत्येक पीड़ित परिवार के लिए 50 लाख रुपए का मुआवजे की मांग की है। यहां से सांसद बीजेपी के हैं, अगर वो सच में दर्द समझते हैं, तो सीएम से बात करके 50 लाख दिलवाएं।

