बिजली विभाग के वाहन ने 4 वर्षीय मासूम को कुचला, मौत के बाद फूटा गुस्सा; गांव में तनाव, भारी पुलिस बल तैनात
Friday, Dec 12, 2025-08:14 PM (IST)
खैरागढ़ (हेमंत पाल) : खैरागढ़ जिले के छुईखदान ब्लॉक के ग्राम कुटेली खुर्द में शुक्रवार शाम एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना हुई, जिसने पूरे गांव की रूह कांप दी। सड़क किनारे खेल रहा 4 वर्षीय मासूम दीपांशु, पिता भगवती, उस वक्त मौत की चपेट में आ गया जब बिजली विभाग का तेज रफ्तार चारपहिया वाहन उसे रौंदता हुआ निकल गया। घायल बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन मासूम ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

घटना की खबर आग की तरह फैली और देखते ही देखते गांव में शोक के साथ उबाल फूट पड़ा। ग्रामीणों का आरोप है कि यह हादसा चालक की घोर लापरवाही का नतीजा है। सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए और आरोपी चालक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करने लगे। बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस ने गांव में भारी संख्या में बल तैनात कर दिया है।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि बिजली विभाग के वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग की शिकायतें कई बार की गई थीं, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। आज उसी अनदेखी ने एक घर का इकलौता चिराग बुझा दिया। मासूम की मौत से परिवार पर मानो आसमान टूट पड़ा है मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में मातम पसरा है।

पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और भरोसा दिलाया है कि आरोपी चालक की जल्द गिरफ्तारी कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव का माहौल बेहद तनावपूर्ण है और पुलिस हालात पर कड़ी नजर रखे हुए है।

