Trinity कॉलेज की जयराम एजुकेशन सोसायटी पर ज़मीन हड़पने के साथ राजस्व हेर - फेर के आरोप, कलेक्टर से कार्रवाई की मांग
Friday, Jan 24, 2025-08:50 PM (IST)
भोपाल। (ओवेस खान): मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोकता बायपास स्थित "Trinity' कॉलेज (वर्तमान में Prestige कॉलेज) की जयराम एजुकेशन सोसायटी के उपाध्यक्ष कैलाश चंद्र जैन और संचालक विजय हरिरमानी पर गंभीर आरोप लगाते हुए अभय राजन सक्सेना ने भोपाल कलेक्टर को शिकायत की है। भोपाल निवासी अभय राजन सक्सेना द्वारा कलेक्टर भोपाल को दर्ज कराई गई शिकायत में आरोप लगाए गए हैं कि जयराम एजुकेशन सोसायटी ने राजस्व अधिकारियों के साथ षड्यंत्र रचते हुए उनके परिवार की कीमती जमीन पर कब्जा कर लिया और राजस्व अभिलेखों में हेरफेर कर अपनी जमीन की सीमा का विस्तार किया। आवेदक अभय राजन सक्सेना ने बताया कि उनके दादा, स्व. मुंशी रघुवर दयाल सक्सेना के नाम पर ग्राम हत्ताईखेड़ा, तहसील हुजूर, जिला भोपाल में खसरा नंबर 154/1 (रकबा 35 एकड़) और खसरा नंबर 154/2 (रकबा 14.82 एकड़) भूमि दर्ज थी।
वर्ष 1959 के राजस्व अभिलेखों के अनुसार, यह भूमि उनके स्वामित्व में थी। वसीयत के अनुसार, खसरा नंबर 154/1 की 35 एकड़ भूगि उनके पोतों, अजय राजन सक्सेना, विजय राजन सक्सेना, अभय राजन सक्सेना, उदय राजन सक्सेना और संजय राजन सक्सेना के नाम दर्ज की गई थी। वर्ष 1984 में वैध प्रक्रिया के तहत इस भूमि का नामांतरण कर सह-खातेदारों के नाम दर्ज किया गया। वर्ष 1996 में, तहसीलदार हुजूर ने आदेश संख्या 02/31-27/95-96 के माध्यम से भूमि का बंटवारा कर प्रत्येक वारिस को 7 एकड़ का हिस्सा प्रदान किया। आवेदक के पास इन सभी सरकारी दस्तावेजों की कॉपी मौजूद है।
जयराम एजुकेशन सोसायटी द्वारा की गई हेरफेर की शिकायत के अनुसार, जयराम एजुकेशन सोसायटी ने राजस्व कर्मचारियों के साथ मिलकर बीते वर्ष 1959 में दर्ज नक्शों में हेरफेर की- खसरा नंबर 154/1 और 154/2 की स्पष्ट सीमाएं पहले से निर्धारित थीं। सोसायटी ने राजस्व नक्शों में बदलाव कर खसरा नंबर 154/1/5/2 को खसरा नंबर 154/1/5/3 के रूप में दर्ज कर दिया- राजस्व विभाग ने आवेदक प्रतीक राजन सक्सेना की भूमि को जयराम एजुकेशन सोसायटी के नाम पर दर्ज कर दिया।