जयवर्धन सिंह की विश्वास सारंग को नसीहत, फ़िज़ूल की बातें करने की जगह शिक्षा स्तर सुधारने पर ध्यान दें
Wednesday, Feb 09, 2022-06:17 PM (IST)

गुना(मिस्बाह नूर): मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने हिजाब को लेकर दिए जा रहे बयान पर शिक्षा मंत्री को नसीहत दी है। जयवर्धन सिंह ने कहा है कि भाजपा सरकार के मंत्री फिजूल की बातें करने की बजाए मध्यप्रदेश में शिक्षा स्तर सुधारने पर ज्यादा ध्यान दें। उन्होंने अतिथि शिक्षकों को नियमित करने और सरकार के मंत्रियों द्वारा भ्रष्टाचार करने की ओर भी ध्यान आकर्षित कराया।
बुधवार को गुना में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए जयवर्धन सिंह ने भाजपा सरकार पर हमला बोला। उन्होंने प्रदेश के शिक्षा मंत्री द्वारा हिजाब बंद किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सभी जानते हैं कि मध्यप्रदेश में शिक्षा की स्थिति क्या है? शिक्षा मंत्री को इस दिशा में काम करना चाहिए। जबकि मध्यप्रदेश के अतिथि शिक्षकों को लगातार सरकार नौकरी से निकालती जा रही है।
इस ओर ध्यान देने की बजाए सरकार के मंत्री बेफिजूल की बातों और भ्रष्टाचार में उलझे हुए हैं। उन्होंने सरकार के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के विभाग में फैले भ्रष्टाचार का भी मुद्दा उठाया। जयवर्धन ने कहा कि सरकार अपनी करतूतें छिपाने के लिए इस तरह की बयानबाजी कर रही है।