कॉलोनाइजर के षड्यंत्र से ज़िंदगी-मौत के बीच झूल रहे लक्ष्मण जाटव, विधानसभा में मुद्दा उठाएंगे जयवर्धन सिंह

Friday, Mar 07, 2025-07:48 PM (IST)

गुना (मिस्बाह नूर) : गुना में कॉलोनाइजरों के षड्यंत्र में फंस जेल की सजा काट चुके दिव्यांग लक्ष्मण जाटव का हाल-चाल जानने राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह उनके निवास पर पहुंचे। जयवर्धन ने जाटव के परिजनों से पूरे मामले की जानकारी ली और इस मामले में गुना पुलिस के रवैये व कार्रवाई की घोर निंदा की है। जयवर्धन ने कहा है कि वे लक्ष्मण जाटव के मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

PunjabKesari

गुना शहर के श्रीराम कॉलोनी निवासी दिव्यांग लक्ष्मण जाटव ने जुलाई 2024 में कुछ कॉलोनाइजरों के खिलाफ एसपी से शिकायत की थी। जिसके बाद पुलिस ने शिकायतकर्ता लक्ष्मण जाटव पर ही धोखाधड़ी का केस दर्ज कर दिया। जाटव को 47 दिनों तक जेल में रहने पड़ा। इस दौरान उनकी तबियत खराब हो गई, उन्हें ब्रेन हेमरेज सहित कई बीमारियों का सामना करना पड़ा। इसी बीच हाईकोर्ट ने लक्ष्मण जाटव को बरी कर दिया है। लेकिन जाटव परिवार अपने साथ हुए अन्याय के खिलाफ आज भी संघर्ष कर रहा है। पीड़ित परिवार की व्यथा सुनकर जयवर्धन सिंह ने लक्ष्मण जाटव और उनके परिवारों से मुलाकात करते हुए इस पर चिंता जताई कि गुना पुलिस ने जमीन माफिया के खिलाफ आवेदन देने वाले निर्दोष व्यक्ति को ही जेल भेज दिया। जब वह निर्दोष पाया गया तो उसके खिलाफ शिकायत करने वालों के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News