जावद: अफीम तस्करी के आरोप में पिता-पुत्र गिरफ्तार, 1 किलो 150 ग्राम मादक पदार्थ जब्त

Monday, Apr 21, 2025-04:34 PM (IST)

जावद (सिराज खान) :  जावद में अफीम की तस्करी करने वालों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां बीती रात रतनगढ़ थाने की पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ अफीम जिसका वजन 1 किलो 150 ग्राम के साथ पिता पुत्र को गिरफ्तार किया है। पिता-पुत्र अफीम की तस्करी कर राजस्थान ले जा रहे थे।

PunjabKesari

रतनगढ़ थाना प्रभारी वीरेंद्र झा ने जानकारी देते हुए बताया कि रात को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रतनगढ़ सिंगोली रोड घाट के ऊपर एक इक्को कार जिसका नंबर R J 51 C A 8784 है उसमें अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करके ले जाया जाएगा। इस सूचना पर पुलिस ने रतनगढ़ घाट पर नाकाबंदी की तो एक ग्रे कलर की इको उसी नंबर की आती दिखी जिसको रोका गया और तलाशी ली तो उसमें अवैध मादक पदार्थ 1 किलो 150 ग्राम अफीम मिली। पुलिस ने अफीम सहित इको कार भी जप्त की और कार में सवार आरोपी  राजेश जाट पिता शंकर लाल जाट (21) निवासी ग्राम कोटडी थाना कोटडी जिला भीलवाड़ा राजस्थान को गिरफ्तार किया और आरोपी शंकर लाल जाट पिता नारायण जाट (50) निवासी कोटडी जिला भीलवाड़ा राजस्थान को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी पिता पुत्र है। अब पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है कि उक्त अवैध मादक पदार्थ किससे लिया और किसे देने जा रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News